दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र के जयंती नगर से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा, जहां अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं।
छापेमारी के दौरान चार महिलाएं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि यह रैकेट काफी समय से इस इलाके में सक्रिय था और आसपास के लोगों को भी इसकी गतिविधियों पर शक था।
पुलिस टीम की अगुवाई एएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे थे। स्थानीय निवासियों के अनुसार, मकान में अक्सर अजनबी लोगों की आवाजाही देखी जाती थी। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जाएगा। मामला सामाजिक सुरक्षा और शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाला बताया जा रहा है।