PIB Fact Check : नई दिल्ली: सोशल मीडिया, खासकर WhatsApp पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मार्च 2026 तक ₹500 के नोट बंद करने जा रहा है। वायरल मैसेज में यह भी कहा गया है कि आरबीआई ने बैंकों को एटीएम से ₹500 के नोट निकालना बंद करने के निर्देश दिए हैं और उनकी जगह ₹100 और ₹200 के नोट उपलब्ध कराने को कहा है।
PIB Fact Check : इस मैसेज ने आम लोगों के बीच भ्रम और घबराहट बढ़ा दी है। कुछ लोग अपने पास मौजूद ₹500 के नोट खर्च करने या बदलवाने की जल्दबाज़ी में हैं, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है।
PIB Fact Check : PIB Fact Check ने किया दावा खारिज
PIB Fact Check : सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेक प्लेटफॉर्म PIB Fact Check ने इस वायरल दावे को पूरी तरह **फर्जी और भ्रामक** बताया है। PIB ने स्पष्ट किया है कि आरबीआई ने ₹500 के नोट बंद करने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है और यह नोट पूरी तरह वैध मुद्रा बना रहेगा। PIB ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की झूठी खबरों पर विश्वास न करें और किसी भी सूचना को साझा करने से पहले उसकी पुष्टि ज़रूर करें।
PIB Fact Check : अफवाह की असली वजह क्या है?
PIB Fact Check : जानकारों के मुताबिक, इस अफवाह की जड़ अप्रैल 2025 में जारी हुआ एक असली आरबीआई सर्कुलर हो सकता है। इस सर्कुलर में बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को छोटे नोटों — ₹100 और ₹200 — की उपलब्धता बढ़ाने का सुझाव दिया गया था, ताकि आम जनता को एटीएम से आसानी से छोटे नोट मिल सकें। लेकिन इसका मतलब ₹500 के नोट बंद होना नहीं था।
PIB Fact Check : आरबीआई ने ₹500 के नोट को बंद करने का कोई निर्णय नहीं लिया है। यह पूरी तरह से कानूनी मुद्रा है और आप इसे पहले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी बड़े आर्थिक बदलाव की खबर केवल आरबीआई या सरकार की आधिकारिक वेबसाइट/प्लेटफॉर्म से ही सत्य मानी जानी चाहिए।
PIB Fact Check : सावधानी रखें
PIB Fact Check : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हर मैसेज पर आंख बंद करके भरोसा न करें। कोई भी बड़ा दावा हो, तो सबसे पहले PIB Fact Check या सरकारी वेबसाइट पर उसकी पुष्टि ज़रूर करें।