इस्लामाबाद : पाकिस्तान में डिजिटल स्पेस को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ सहित कई नामी क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक या सीमित पहुंच में डाल दिया गया है। इनमें क्रिकेट स्टार बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी, और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के अकाउंट्स शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई संभवतः प्लेटफॉर्म की पॉलिसी उल्लंघन, या क्षेत्रीय प्रतिबंध (जिओ-रेस्ट्रिक्शन) के चलते की गई है। कुछ खातों को भारत में व्यू से रोका गया है, जो भारत-पाक के संवेदनशील मुद्दों से जुड़ी पोस्टों की वजह से हो सकता है।
इस घटनाक्रम से पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूज़र्स में नाराजगी देखी जा रही है और #UnblockPakAccounts जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
सरकारी स्तर पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार सोशल मीडिया कंपनियों से संपर्क में है। यह मामला डिजिटल आज़ादी और पॉलिसी पारदर्शिता पर एक नई बहस छेड़ रहा है।