भोपाल | कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सिंघार ने कहा कि यह बयान न केवल सेना बल्कि महिलाओं का भी अपमान है। उन्होंने कहा – “सेना का कोई धर्म नहीं होता, वह सिर्फ देश की सेवा करती है। भाजपा बार-बार मजहब की बात कर देश के सैनिकों की कुर्बानियों को मजहबी चश्मे से देख रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।”
सिंघार ने विजय शाह से तत्काल माफी की मांग करते हुए कहा कि यह बयान अत्यंत निंदनीय और भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि “देशसेवा करने वालों को धर्म या जाति से नहीं जोड़ा जा सकता। मंत्री का बयान शर्मनाक है और इसकी घोर निंदा करता हूं।”