सूरजपुर, छत्तीसगढ़। जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में कोयला खनन कंपनी एसईसीएल (SECL) के एक अधिकारी के साथ ठेकेदार द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है और आमजन के बीच भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाला ठेकेदार अशोक अग्रवाल बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अशोक अग्रवाल ने ऑफिस के अंदर SECL अधिकारी के साथ न सिर्फ गाली-गलौच की, बल्कि उसे जूतों से बेरहमी से पीटा भी। इस दौरान वह अधिकारी को धमकाते हुए खुद को ‘सत्ता से जुड़ा हुआ’ बता रहा है और यह भी कहता है कि “तू जानता नहीं है मैं क्या चीज हूं।”
घटना कार्यालय परिसर के भीतर हुई और वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो में ठेकेदार की आक्रामकता और प्रशासनिक तंत्र को धमकाने की भाषा को लेकर लोग खासे नाराज हैं। घटना के बाद SECL अधिकारियों में रोष है और इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं, पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर ठेकेदार की भूमिका और उसके अनुबंधों की समीक्षा की जा रही है। वहीं, इस घटना ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।