NIA Most Wanted Firoz Arrest : रतलाम, मध्य प्रदेश। प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-सुफा के वांछित और 5 लाख रुपये के इनामी आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी को पकड़ने में साहसिक कार्रवाई करने वाले उपनिरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी और प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) राहुल जाट को मध्य प्रदेश पुलिस ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया है।
MP पुलिस ने ‘साहस और कर्तव्य’ का किया सम्मान
डीजीपी कैलाश मकवाना और MP पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दोनों अधिकारियों को दी गई पदोन्नति की जानकारी साझा करते हुए कहा,
“यह साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण का सम्मान है।”
यह पहली बार है जब नक्सल क्षेत्रों से इतर किसी शहरी इलाके में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है।
2 अप्रैल 2025 को हुई थी गिरफ्तारी
मामला 2 अप्रैल का है, जब रतलाम पुलिस ने सूचना के आधार पर जयपुर बम धमाके के आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी को पकड़ा।
- आरोपी निंबाहेड़ा (राजस्थान) में दर्ज केस क्रमांक 150/22 और एनआईए केस क्रमांक 18/2022/NIA/DLA में वांछित था।
- वह रतलाम के आनंद कॉलोनी में अपनी बहन रेहाना के घर छिपा हुआ था।
Read More : Top 10 News Today 15 July 2025 : निशाने पर आज : शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी, खाई में गिरा टेंपो, 5 की मौत, 19 घायल, GST अफसर बनकर करोड़ों की टैक्स सेटिंग करने वाले अनिल गुप्ता की रिमांड बढ़ी, पोखर में डूबने से तीन सगे भाई बहनों की मौत, सीजी व्यापमं ने बदले परीक्षा नियम, बोरे बासी दिवस में एक दिन में उड़ा दिए गए 9 करोड़! भाजपा विधायक का विधानसभा में बड़ा खुलासा…समेत देश दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें
कैसे हुआ ऑपरेशन…
पुलिस टीम ने जब रेहाना के घर दबिश दी तो:
- फिरोज ने उपनिरीक्षक और आरक्षक से धक्का-मुक्की कर भागने की कोशिश की
- लेकिन दोनों अफसरों ने जान जोखिम में डालते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया
- गिरफ्तारी के बाद मामले की सूचना एनआईए और एटीएस को दी गई
आतंकवाद से जुड़े पुराने मामले
फिरोज उर्फ सब्जी:
- अल-सुफा आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था
- जयपुर बम ब्लास्ट केस में भी आरोपी रह चुका है
- उसे गंभीर आतंकी वारदात को अंजाम देने के इरादे से रतलाम आया हुआ बताया गया