मऊगंज, नईगढ़ी : एक 27 वर्षीय नवविवाहिता मंजू साकेत ने आत्महत्या से पहले ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मंजू ने अपने पैर पर सुसाइड नोट लिखकर दुनिया को अलविदा कहा। इस दिल दहला देने वाले मामले में उसने अपने देवर अंशुल साकेत और सास सरोजनी साकेत पर उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
मंजू का शव उसके कमरे में फांसी पर लटका मिला था। पहले तो मामला सामान्य आत्महत्या जैसा लगा, लेकिन जब पुलिस ने शव का परीक्षण किया, तो उसके पैर पर लिखा सुसाइड नोट सामने आया, जिसमें उसने देवर की गंदी नजर और लगातार मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया था।
पुलिस अधीक्षक की निगरानी में की गई जांच में मंजू के लिखे आरोपों की पुष्टि होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। यह घटना घरेलू हिंसा और महिलाओं की असुरक्षा को उजागर करती है — जब कोई महिला अपने शरीर को ही गवाही बना ले, तो समझिए समाज को अब और चुप नहीं रहना चाहिए।