Raja Hashmi case : इंदौर। किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद के बाद गिरफ्तार हुए राजा हाशमी पर अब और गंभीर आरोप लगे हैं। हीरानगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के दबाव का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में राजा हाशमी पहले से ही जेल में बंद है, जबकि उसका भाई समीर हाशमी फरार बताया जा रहा है।
एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा ने बताया कि बुधवार देर रात 24 वर्षीय युवती की शिकायत पर राजा हाशमी और उसके भाई समीर हाशमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि करीब एक साल पहले दोनों भाइयों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।
 Raja Hashmi case :   युवती ने बताया कि राजा हाशमी ने पहले उसे “गुरु से मिलवाने” के बहाने कमरे में बुलाया, जहां नशीला पदार्थ पिलाकर गलत काम किया गया। विरोध करने पर उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाया गया। बाद में समीर हाशमी भी इस अपराध में शामिल हो गया।
Raja Hashmi case :   युवती ने बताया कि राजा हाशमी ने पहले उसे “गुरु से मिलवाने” के बहाने कमरे में बुलाया, जहां नशीला पदार्थ पिलाकर गलत काम किया गया। विरोध करने पर उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाया गया। बाद में समीर हाशमी भी इस अपराध में शामिल हो गया।
Raja Hashmi case : एडिशनल डीसीपी मिश्रा के अनुसार, पीड़िता करीब 5 से 6 महीने तक डर के कारण आरोपियों के संपर्क में रही। जब उसने धर्म परिवर्तन और शादी से इंकार किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। आखिरकार युवती ने एक महिला वकील और हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की मदद से हिम्मत जुटाई और बुधवार रात थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों पर दुष्कर्म, धमकी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। समीर हाशमी की तलाश जारी है।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                