नारायणपुर। Narayanpur News : बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के सघन जंगलों में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान माड़ डिविजन से जुड़े नक्सलियों के खिलाफ चल रही मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गई हैं।
Narayanpur News : मुठभेड़ कोहकामेटा थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई, जहां डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव और STF के जवानों की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला। घटनास्थल से एक इंसास राइफल सहित भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त की गई है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई अभी भी जारी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार मारी गई दोनों महिला नक्सली सक्रिय रूप से माड़ डिविजन में कार्यरत थीं और उन पर कई संगीन मामलों में संलिप्तता की आशंका है। ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम फिलहाल जंगल में मौजूद है और इलाके की घेराबंदी की गई है ताकि अन्य नक्सलियों को पकड़ा जा सके।