विदिशा। MP Vidisha Crime : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से प्रेम विवाह का हुआ दर्दनाक अंत, पांच साल पहले प्यार के रिश्ते में बंधे एक जोड़े की कहानी खून से लिखी गई। आपसी विवाद और दूरी ने रिश्ते में ऐसा जहर घोला कि पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, दंपती की एक छोटी बच्ची भी है, लेकिन पिछले डेढ़ साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे। इसी दौरान आए दिन विवाद होते रहे। आज झगड़े ने हिंसक मोड़ ले लिया और गुस्साए पति ने पत्नी की जान ले ली। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर प्रेम विवाहों के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।