Monday, July 21, 2025
28.2 C
Raipur

MP Sidhi News : ज्वेलरी शॉप से लाखों की चांदी चोरी….

सीधी। MP Sidhi News : जिले के रामपुर नैकिन नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय व्यापारी मुकेश सोनी की दुकान कृष्णा ज्वेलर्स में रात के समय करीब 7 लाख रुपए की चांदी चोरी होने का मामला सामने आया। दुकान के ताले टूटे हुए और शटर उठा देख कर मुकेश सोनी हक्का-बक्का रह गए। यह घटना नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में घटी, जिससे आसपास के व्यापारियों और नागरिकों में भारी चिंता व्याप्त है।

MP Sidhi News : प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकेश सोनी रोज की तरह सुबह 9 बजे अपनी दुकान पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं और शटर भी आधा उठा हुआ है। अंदर जाते ही दुकान अस्त-व्यस्त मिली और शोकेस में रखे चांदी के जेवरात गायब थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रामपुर नैकिन थाना प्रभारी को दी।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरी रात 2 से 3 बजे के बीच की गई है। चोर ताला तोड़कर दुकान में दाखिल हुए और व्यवस्थित तरीके से चांदी के आभूषण समेट ले गए। दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्निफर डॉग की सहायता से चोरों के संभावित रूट की जांच की जा रही है।

मामले की जांच कर रहे एएसआई रजनीश बघेल ने बताया कि “पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिलेगी। आसपास के व्यापारियों से भी पूछताछ की जा रही है।”स्थानीय व्यापारियों में इस वारदात के बाद डर का माहौल है। पहले भी क्षेत्र में छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इतनी बड़ी सेंधमारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी का माल भी बरामद करने का प्रयास जारी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Balod Crime News : BEO ऑफिस में फंदे से लटका मिला युवक……

बालोद (गरूर)। Balod Crime News : छत्तीसगढ़ के बालोद...

Salasar Balaji : मनमोहक मंगला आरती : सालासर बालाजी के चरणों में

सलासर (राजस्थान), 21 जुलाई 2025 — Salasar Balaji :...

Aaj Ka Rashifal : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन….

Aaj Ka Rashifal मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए...

Related Articles

Popular Categories