शहडोल (मध्यप्रदेश)। MP Shahdol News : प्रदेश के शहडोल जिले से शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सिस्टम की सच्चाई एक बार फिर उजागर कर दी है। विभाग ने एक सरकारी स्कूल की दीवार पर मात्र 4 लीटर पेंट लगाने के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री की कथित ड्यूटी दर्शाई है, और कुल खर्च दिखाया गया ₹1,06,984!
MP Shahdol News : यह आंकड़ा सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामूली पेंटिंग कार्य को महा-योजना के रूप में पेश करते हुए अधिकारियों ने रिकॉर्ड खर्च का बिल तैयार किया है। खास बात यह है कि 4 लीटर पेंट से मुश्किल से 100-120 वर्ग फीट दीवार ही रंगी जा सकती है, लेकिन खर्च को ऐसा पेश किया गया जैसे किसी इमारत को सजाया गया हो।
इस कथित फर्जीवाड़े को लेकर शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों की भूमिका सवालों में है। मामले में अब जिला प्रशासन द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं। भ्रष्टाचार के इस नए “पेंट स्कैम” ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और फंड के दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं।