पन्ना। MP Panna News : जिले में CM हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित शिकायतों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 20 से अधिक अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। इनमें 8 तहसीलदार, 3 जनपद सीईओ, नगर पालिका सीएमओ, आरटीओ, PWD और RES के इंजीनियर, सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हैं।
MP Panna News : कलेक्टर द्वारा की गई समीक्षा में यह सामने आया कि लंबित शिकायतों के निपटारे में अधिकारी लगातार निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं। इस पर “कारण बताओ नोटिस” जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिन अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है, उनमें देवेंद्रनगर, पवई, रैपुरा, शाहनगर, सिमरिया, अजयगढ़, पन्ना के तहसीलदार शामिल हैं। साथ ही पन्ना, अजयगढ़, शाहनगर जनपद पंचायत के सीईओ, पन्ना नगर पालिका के सीएमओ, आरटीओ, PWD और RES के EE, और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जीएम भी इस सूची में हैं।
कलेक्टर ने दो टूक कहा है कि शिकायतों की समय पर सुनवाई न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी है, बल्कि जनता के विश्वास का सवाल भी है। यदि अधिकारी मनमानी करते रहे तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। अब देखना है कि ये चेतावनी असर दिखाती है या कार्रवाई की नौबत आती है।