Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

MP NEWS : दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, सिर्फ खास ब्रांड की गाड़ियां ही बनाते थे निशाना

MP NEWS : भोपाल : भोपाल के कोहेफिजा पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की तीन दोपहिया गाड़ियां भी बरामद की हैं।

MP NEWS : पकड़े गए आरोपी विशेष रूप से एक्सेस और एक्टिवा स्कूटर ही चोरी करते थे, ताकि उन्हें आसानी से बाजार में बेचा जा सके। इस पूरे मामले का खुलासा एसीपी अनिल बाजपेई ने किया। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों में से एक मेकैनिक है और दूसरा पेशेवर वाहन चोर। गाड़ियों की चोरी मेकैनिक की पसंद के मुताबिक की जाती थी – खास रंग और मॉडल के वाहन ही चुने जाते थे। चोरी के बाद आरोपी वाहन को मेकैनिक के पास लाता, जो तुरंत ही उसके पार्ट्स अलग-अलग कर देता था, जिससे वाहन की पहचान मुश्किल हो जाती।

MP NEWS : गिरफ्तार अरसलान और नदीम ने कोहेफिजा और शाहजहांनाबाद क्षेत्रों से चोरी की वारदातें कबूल की हैं। दोनों सुनसान इलाकों को टारगेट कर वारदातों को अंजाम देते थे। दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनसे तीन वाहन बरामद हुए हैं। इनमें से एक मैकेनिक है जो गाड़ियों को खोलकर उनके पुर्जे अलग कर देता था। इनकी पसंदीदा गाड़ियां एक्सेस और एक्टिवा रही हैं। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं। पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की अन्य वारदातों से भी पर्दा उठ सकता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories