Mp News: भोपाल : भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र से 23 वर्षीय युवती आशिया अनीस के साथ कथित तौर पर अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना 18 मई 2025 की देर रात करीब 1 बजे डायमंड ढाबे पर हुई,जहां आशिया अपने भाई तौहीद के साथ खाना खाने गई थीं। शिकायत के मुताबिक, रिमशा, महक उर्फ निम्मो, अरसलान और सायबा नाम के चार लोग पहले से ही ढाबे पर मौजूद थे।
Mp News: पुराने विवाद को लेकर अचानक अरसलान ने तौहीद को बाहर बुलाया और उस पर पुराने विवाद के चलते हमला कर दिया। तौहीद को बचाने की कोशिश में आशिया आगे आईं, लेकिन महक उर्फ निम्मो ने उनके साथ गाली-गलौच की और उनके गाल पर ऑपरेशन ब्लेड रखकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रिमशा ने आशिया को जबरन पकड़ा और ऑटो में बैठाने की कोशिश की। इस दौरान उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया और उन्हें ऑटो में जबरन बिठाकर ले जाया गया। रास्ते में चारों आरोपियों ने मिलकर आशिया के साथ से मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने आशिया की एक्टिवा स्कूटी भी छीन ली और उसे चलाकर वीआईपी रोड की ओर ले गए।
Mp News: इस बीच आशिया के दोस्त हुजेफ और साहिल ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें बचाने की कोशिश की। अरसलान ने आशिया को ऑटो से निकलने से रोका, लेकिन हुजेफ और साहिल के हस्तक्षेप के बाद वह ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया। आशिया ईदगाह हील्स भोपाल की रहने वाली है उसने अपनी शिकायत में साफ कहा है कि अगर भविष्य में उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए रिमशा, महक उर्फ निम्मो, अरसलान और सायबा जिम्मेदार होंगे। परवलिया थाने में इस मामले को लेकर एक आवेदन भी दिया गया है इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, आशिया ने एक वीडियो जारी कर कार्यवाही की मांग की उसने बताया मामले को लेकर परवलिया थाने में आवेदन दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई में इस घटना से बहुत डरी हुई हूं.