Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

MP NEWS : FIR पर बोले जीतू पटवारी – “अगर मुझे जेल भेजने से पीड़ितों को न्याय मिले तो मैं तैयार, राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने कही ये बात

MP NEWS :भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि दलितों पर अत्याचार के मामलों में सरकार विपक्ष पर कार्रवाई कर खुद को बेनकाब कर रही है। FIR दर्ज करने पर प्रतिक्रिया देते हुए पटवारी ने कहा कि “मेरे खिलाफ FIR दर्ज करना, मेरे लिए मेडल मिलने जैसा है।

MP NEWS :उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जेल भेजने से पीड़ितों को न्याय मिल सकता है, तो वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि शोषितों को न्याय दिलाया जाए और कहा कि FIR और गिरफ्तारी से उनकी आवाज नहीं रुकेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे दुखी और अन्याय सह रहे लोगों के लिए लड़ते रहेंगे।

MP NEWS :इस पूरे मामले पर कांग्रेस के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी। कुणाल ने कहा, “हम न डरेंगे, न झुकेंगे। शोषित, वंचित और पीड़ितों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।” उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है, और प्रशासन पीड़ितों को डरा-धमका कर झूठा शपथ पत्र बनवा रहा है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की CBI जांच की मांग की।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : नया रायपुर की ओर निवेशकों की नई दिशा…

रायपुर। हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : राजधानी में...

Related Articles

Popular Categories