MP NEWS: इटारसी: इटारसी वनपरिक्षेत्र के अंर्तगत तवानगर के जंगल मे आज सुबह 6 से साढ़े 6 बजे के बीच शिकारियों ने गोली मारकर सांभर का शिकार किया।इस दौरान शिकारी और पुलिस जवानों का आमना सामना भी हुआ लेकिन हथियारों से लैस शिकारी जंगलों के रास्ते भागने में सफल हुये। वन विभाग की टीम शिकारियों की तलाश में जुट गई है। हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज की तलाश टीम कर रही है।
MP NEWS: घटना के सबंध में इटारसी वनपरिक्षेत्र के रेंजर महेन्द्र गौर ने बताया कि सुबह पुलिस से सूचना मिली थी कि तवानगर सड़क पर आयुध निर्माणी फेक्ट्री पानी की टंकी के पास कुछ शिकारी हथियार के साथ जंगल क्षेत्र में घूम रहे है। सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम को कार में तीन शिकारी की जानकारी मिली। शिकारी पुलिस टीम को देख मौका पाकर कार में सवार होकर जंगल से भाग निकले।शिकारी के भागने के बाद जंगल मे जांच की गई।तो मौके पर एक सांभर मृत अवस्था मे पड़ा मिला।
MP NEWS: शिकारियों ने सांभर की गोली मारकर शिकार किया था।मृत सांभर के गले को धारदार हथियार से काटा गया था।मौके पर ही दो चाकू खून में रंगे मिले है।सांभर के शव को बाघदेव वन चौकी लाया गया है।डॉक्टर द्वारा मृत सांभर का पोस्टमार्टम किया गया उसके बाद अंतिम संस्कार अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। शिकारियों की तलाश के लिये नेशनल हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज की जांच की जा रही है।इस मामले में अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
READ MORE: Money Laundering Case : सोनिया-राहुल पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने लायक सबूत : ED का दावा……