MP NEWS : भोपाल। शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने समलैंगिक पार्टनर के कहने पर जेंडर चेंज करवा लिया और लड़की बन गया। लेकिन जब शादी की बात आई तो पार्टनर पीछे हट गया और अब पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है।
MP NEWS : पूरा मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। यहां एक ट्रांसवुमेन ने अपने पूर्व पार्टनर पर रेप और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि पीड़िता मूल रूप से भोपाल की रहने वाली है और उसकी बहन की ससुराल नर्मदापुरम में है।
MP NEWS : वहां उसकी पहचान पड़ोस में रहने वाले युवक से हुई। पहले दोस्ती और फिर दोनों युवकों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इस दौरान नर्मदापुरम निवासी युवक ने शादी का वादा किया और कहा कि वह तभी शादी करेगा जब भोपाल निवासी युवक जेंडर चेंज करवाकर लड़की बन जाए।
MP NEWS : पार्टनर के कहने पर पीड़ित ने हार्मोनल दवाएं लेना शुरू कीं और फिर इंदौर के एक अस्पताल में जेंडर चेंज सर्जरी करवा कर ट्रांसवुमेन बन गया। इसके बाद भी दोनों रिलेशन में रहे, लेकिन अब आरोपी शादी से मुकर गया है।
MP NEWS : जब ट्रांसवुमेन ने दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। परेशान होकर पीड़िता ने गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला जीरो पर दर्ज कर नर्मदापुरम स्थानांतरित कर दिया है और जांच जारी है।