MP NEWS: रीवा : रीवा से चलकर भोपाल जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में एक फर्जी टीटी को यात्रियों ने ट्रेन की जनरल बोगी में अवैध वसूली करते हुए नशे की हालत में पड़ा है युवक को कटनी जीआरपी के कर्मचारियों के हवाले कर दिया गया है।
MP NEWS: इस पूरे मामले को लेकर ट्रेन में यात्रा कर रहे रीवा के हरिहरपुर निवासी अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताएं कि वह बीती रात रेवांचल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बैठकर भोपाल जा रहे थे इसी दौरान कटनी से एक युवक बोगी में आया जिसने फर्जी आईडी कार्ड दिखाते हुए अपने को टीटी बताया और यात्रियों की टिकट चेक करने लगा
MP NEWS: अभिषेक ने बताया कि पकड़ा गया युवक नशे की हालत में था और लोगों से टिकट न होने की एवज में पैसे वसूल रहा था जिसे संदेह होने पर पकड़ लिया गया और युवक से पूछताछ शुरू की गई तो वह घबरा गया
MP NEWS: इसी दौरान ट्रेन में मौजूद जीआरपी के कर्मचारियों को बुलाकर युवक को सुपुर्द कर दिया गया अभिषेक तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया युवक अपने को टीटी बता रहा था और फर्जी आईडी कार्ड भी लिए हुए था
MP NEWS: युवक के पास से कई यात्रियों से लिए गए रुपए भी जप्त किए गए हैं जिन्हें यात्रियों को लौट दिए गए हैं फिलहाल कटनी जीआरपी द्वारा युवक को अपने साथ ले जाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है यह पूरा घटनाक्रम बीती रात्रि रेवांचल एक्सप्रेस का बताया गया है।