MP NEWS :मऊगंज :मऊगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक युवक की जलप्रपात में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसा है या साजिश? परिजन इसे हत्या बता रहे हैं और मृतक के दोस्त पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
MP NEWS :धार्मिक स्थल के पास स्थित यह खूबसूरत जलप्रपात अब एक रहस्यमयी मौत की गवाही दे रहा है। शनिवार शाम यहां चरैया गांव के रहने वाले 23 वर्षीय विकास वर्मा ने संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
MP NEWS :पुलिस के मुताबिक, विकास अपने मित्र रमेश साकेत के साथ घूमने आया था। लेकिन स्थानीय लोग और मृतक के परिजन इस घटना को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं। उनका साफ आरोप है कि विकास की हत्या की गई है और इसके पीछे उसके करीबी दोस्त रमेश का हाथ है।
MP NEWS :घटना के तुरंत बाद रमेश साकेत को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। नईगढ़ी पुलिस का कहना है कि जांच हर पहलू से की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। “हमारा बेटा ऐसा नहीं कर सकता। रमेश उसे जान-बूझकर वहाँ ले गया और मार डाला। ये साजिश है!”