MP NEWS : भोपाल : राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कैंची छोला क्षेत्र में एक घर पर छापा मारकर विभाग ने 190 पेटी अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई आबकारी कंट्रोलर के नेतृत्व में की गई, जिसमें विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ दबिश देकर भारी मात्रा में शराब जब्त की।
MP NEWS : बताया जा रहा है कि यह शराब अवैध रूप से रखी गई थी और तस्करी के उद्देश्य से संग्रहित की गई थी। सूचना मिलने पर आबकारी अमला तुरंत हरकत में आया और इलाके में दबिश देकर पूरे मामले का खुलासा किया।
MP NEWS : कार्रवाई के दौरान विभाग ने मौके से कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
MP NEWS : भोपाल का आबकारी अमला लगातार सक्रिय है और राजधानी में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी। इस बड़ी बरामदगी के बाद आबकारी विभाग ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि राजधानी में अवैध शराब कारोबार को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।