MP News: इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को अपने प्रेमी से दूर रहने की धमकी देते हुए कहा— “बीच में आए तो राजा रघुवंशी जैसा हाल कर दूंगी।” डर से सहमे पति ने अब पुलिस से मदद मांगी है।
MP News: दमोह निवासी प्रेम नारायण, जो इंदौर एयरपोर्ट पर कार्यरत हैं, ने दो साल पहले मानसी से लव मैरिज की थी। शादी के बाद पत्नी को एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा करने के लिए प्रेम नारायण ने उसे कोचिंग दिलवाई, जहां मानसी की दोस्ती दीपक नाम के युवक से हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध बन गए, जिसे खुद पत्नी ने कबूल किया।
MP News: जब पति ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया— “अगर चुप नहीं रहे तो तुम्हारा हाल राजा रघुवंशी और यूपी की मुस्कान जैसे केसों जैसा होगा।” पीड़ित का कहना है कि वो इतना डरा हुआ है कि घरवालों को भी ये बात नहीं बता सकता।
MP News: शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच में दर्ज की गई है, जिसे जांच के लिए एरोड्रम थाना भेजा गया है। पीड़ित प्रेम नारायण ने कहा कि वह अब सिर्फ अपनी जान बचाना चाहता है।