आलीराजपुर, 20 मई 2025 : MP Alirajpur : मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले में एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब नाचते समय एक युवक के हाथ से चली गोली ने 13 वर्षीय बच्चे की जान ले ली। यह दिल दहला देने वाली घटना नानपुर थाना क्षेत्र का हैं
जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में नाचते समय खारी गांव निवासी पवन चौहान ने अपने पास रखा देसी कट्टा निकालकर हवा में फायरिंग करने की कोशिश की। इसी दौरान असावधानीवश गोली चल गई, जो वहां नाच रहे उसके 13 वर्षीय भांजे के सिर को चीरते हुए निकल गई। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को कट्टा लोड करते और गोली चलने के बाद अफरातफरी मचते देखा जा सकता है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अवैध हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। अवैध हथियार और फायरिंग की प्रवृत्ति पर प्रशासन की निगरानी पर भी सवाल उठे हैं।