Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

मॉकड्रिल : ब्लैकआउट के दौरान थम जायेगा दुर्ग…..

दुर्ग। मॉकड्रिल : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज 7 मई को नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस मॉकड्रिल में भिलाई के सेक्टर-1 और सेक्टर-9 क्षेत्रों में शाम 7:30 से 7:45 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा।

दुर्ग जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, इस दौरान चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। साथ ही, जनरेटर, इन्वर्टर, इमरजेंसी लाइट और मोबाइल टॉर्च जैसे उपकरणों का उपयोग भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सड़क पर चल रहे सभी वाहनों को रोककर उनकी लाइटें भी बंद करनी होंगी। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों और प्रशासन की तैयारियों का परीक्षण करना है।

कलेक्टर ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि इस मॉकड्रिल में भाग लेकर वे आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हो सकते हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories