Minister Vijay Shah : खंडवा: खंडवा से कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से उपजे विवाद पर अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में विजय शाह ने अपने शब्दों को ‘भाषाई भूल’ बताते हुए पूरे देश से माफी मांगी है।
Minister Vijay Shah : वीडियो में मंत्री विजय शाह कहते हैं—मैं पूरी भारतीय सेना, कर्नल सोफिया और देशवासियों से हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। मेरा उद्देश्य किसी भी धर्म, जाति या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा कि वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले से व्यथित थे और उनकी बातों को गलत अर्थों में लिया गया।
Minister Vijay Shah : उन्होंने वीडियो के साथ एक पोस्ट में लिखा: “मेरे द्वारा कहे गये शब्दों से अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं पूरी तरह क्षमाप्रार्थी हूं। मेरा राष्ट्र और सेना के प्रति हमेशा सम्मान रहा है। बयान को लेकर सोशल मीडिया पर मंत्री की खूब आलोचना हुई थी, जिसके बाद यह माफीनामा सामने आया। अब देखना होगा कि इस माफी के बाद विवाद थमता है या और राजनीतिक तूल पकड़ता है।