न्यूयॉर्क। Met Gala 2025 इस बार कुछ खास रहा। हर साल की तरह भव्यता, फैशन और सितारों से सजी इस रात में इस बार एक भारतीय सुपरस्टार ने पहली बार शिरकत कर इतिहास रच दिया। बॉलीवुड के किंग खान — शाहरुख खान — ने Met Gala में अपने डेब्यू से हर किसी का ध्यान खींचा। वह भारतीय डिजाइनर सब्यसाची के खास डिजाइन किए हुए पारंपरिक लेकिन ग्लोबली अपीलिंग परिधान में रेड कारपेट पर नजर आए। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस मौके पर स्टेज पर बोलते हुए शाहरुख ने कहा कि “मेट गाला जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय कला और संस्कृति को दिखाना मेरे लिए गर्व की बात है। फैशन सिर्फ कपड़े नहीं, एक विचार होता है — और आज मैंने भारत को पहन रखा है।”
उनकी इस बात को सुनकर वहां मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।
Met Gala में शाहरुख का यह स्टाइलिश और संस्कृति से जुड़ा रूप भारत की तरफ से एक सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व की तरह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे “SRK at Met = India on Global Stage” कहकर पोस्ट कर रहे हैं।
इस साल Met Gala की थीम थी — “Sleeping Beauties: Reawakening Fashion” — जिसमें पुराने क्लासिक्स को नए अंदाज़ में पेश किया गया। शाहरुख का ट्रेडिशनल कुर्ता-जैकेट कॉम्बिनेशन और उसमें लगा बनारसी ब्रोकेड फैब्रिक इस थीम से मेल खाता दिखा।
Met Gala में पहली बार शामिल होकर शाहरुख ने जहां भारतीय फैंस को गौरवान्वित किया, वहीं फैशन की दुनिया में भारत की उपस्थिति को भी एक नई ऊंचाई दी।