महाराष्ट्र | Maharashtra News : महाराष्ट्र के परभणी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। पुणे से परभणी आ रही एक निजी बस में 19 वर्षीय युवती ने चलती बस में बच्चे को जन्म दिया, और इसके कुछ ही देर बाद अपने कथित पति के साथ मिलकर नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया। इस अमानवीय हरकत से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
Maharashtra News : यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे पाथरी-सेलु मार्ग पर हुई। स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण मामला सामने आया। एक राहगीर ने देखा कि एक बस से कपड़े में लिपटा कुछ बाहर फेंका गया है। जब वह पास पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए—कपड़े में एक नवजात बच्चा था, जिसकी सांसें थम चुकी थीं। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जांच में सामने आया कि युवती रितिका ढेरे नामक महिला थी, जो संत प्रयाग ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस में अल्ताफ शेख नामक युवक के साथ सफर कर रही थी। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया, लेकिन किसी भी वैधानिक दस्तावेज या प्रमाण के अभाव में उनकी पहचान संदिग्ध बनी हुई है।
बस ड्राइवर ने बताया कि खिड़की से कुछ फेंका गया था, जब उसने पूछताछ की तो युवक ने उल्टी होने का बहाना बनाया। मगर जांच में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने तुरंत बस को रोका और दोनों को हिरासत में ले लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में दंपति ने स्वीकार किया कि उन्होंने नवजात को इसलिए फेंका क्योंकि वे उसका पालन-पोषण नहीं कर सकते थे। इस स्वीकारोक्ति के बाद दोनों के खिलाफ पाथरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। यह घटना न सिर्फ कानून, बल्कि सामाजिक चेतना को भी झकझोरने वाली है—एक नवजात की नृशंस हत्या और माता-पिता की संवेदनहीनता का दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण।