Mahakal Shringar Aarti Live : उज्जैन। आज सुबह बाबा महाकाल का श्रृंगार दर्शन अत्यंत मनमोहक रहा। भस्मारती के बाद भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें चंदन, गुलाब, चमेली और रजत आभूषणों से अलंकृत रूप देखा गया। मंदिर परिसर में “जय महाकाल” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालु सुबह 3 बजे से ही गर्भगृह के बाहर दर्शन के लिए कतारों में खड़े रहे।
Mahakal Shringar Aarti Live : आज महाकाल का श्रृंगार दिव्य रुद्र स्वरूप में किया गया। माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला, शरीर पर भस्म और चंदन का लेप लगाकर पुजारियों ने बाबा का श्रृंगार संपन्न कराया। आरती के समय ढोल-नगाड़ों और शंखनाद की गूंज ने पूरा महाकालेश्वर मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
read more : Shri Mahakaleshwar Mandir : महाकाल मंदिर विवाद पर बड़ा फैसला — पुजारी और महंत पर 15 दिन का प्रतिबंध
महाकाल मंदिर प्रबंधन के अनुसार आज के भोग में मिश्री, दूध, घी और पंचामृत का विशेष प्रसाद अर्पित किया गया। भक्तों ने आरती के बाद प्रसाद ग्रहण किया और बाबा से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
देशभर से आए श्रद्धालु आज के इस अद्भुत श्रृंगार आरती के साक्षी बने। सोशल मीडिया पर भी बाबा महाकाल के श्रृंगार दर्शन की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                