रायपुर। Mahadev Satta Case : महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। इस बार निशाने पर थी जयपुर के कूकस स्थित होटल फेयरमाउंट में हो रही एक शाही शादी, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे थे। ईडी की छापेमारी से जश्न के रंग में खलल पड़ गया और दूल्हा सौरभ अहूजा मौके से फरार हो गया।
Mahadev Satta Case : जानकारी के अनुसार, सौरभ अहूजा और हनी अहूजा पहले भोपाल में सामान्य जीवन जीते थे, लेकिन महादेव सट्टा नेटवर्क से जुड़ने के बाद दोनों ने दुबई में अपना नेटवर्क फैलाया। सौरभ की भव्य शादी में दुबई, भिलाई और रायपुर से पहुंचे 250 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे। शादी की सूचना पहले से ईडी के पास थी, और जैसे ही महादेव एप से जुड़े चेहरों की पुष्टि हुई, रायपुर ईडी टीम ने जयपुर पहुंचकर छापेमारी कर दी।
रंगेहाथ पकड़े गए मेहमान, दूल्हा गायब
कार्रवाई के दौरान तीन मेहमान आपत्तिजनक हालत में रंगरलियां मनाते पकड़े गए, जबकि सौरभ अहूजा शादी के दौरान ही जल्दी-जल्दी 7 फेरे लेकर फरार हो गया। दुल्हन से भी ईडी ने पूछताछ की है।
हवाला, मनी लॉन्ड्रिंग और महंगी शादियों का खेल
जांच में सामने आया कि शादी का सारा खर्च हवाला नेटवर्क के ज़रिए किया गया था। दुबई में बैठे महादेव सट्टा एप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने मेहमानों की टिकट से लेकर होटल की बुकिंग तक का इंतज़ाम किया था। ईडी ने शादी समारोह से कई डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए हैं।
पहले भी आ चुका है मामला सुर्खियों में
महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने फरवरी 2023 में दुबई में भी 200 करोड़ से ज्यादा खर्च कर शादी रचाई थी। तब भी ईडी की नजर इस नेटवर्क पर पड़ी थी।
सट्टेबाजी से अरबों की अवैध कमाई
सौरभ चंद्राकर, जो एक समय भिलाई में जूस की दुकान चलाते थे, उन्होंने 2019 में दुबई जाकर ‘महादेव बुक’ की शुरुआत की। आज इसके 99 लाख से ज्यादा यूज़र हैं। आईपीएल, क्रिकेट, फुटबॉल समेत अन्य खेलों पर सट्टा खिलाकर करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग की गई।
अब तक कई गिरफ्तारियां
ईडी अब तक अमित अग्रवाल, सतीश चंद्राकर, असीम दास जैसे कारोबारियों के अलावा पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम सोनी समेत 13 आरोपी अभी फरार हैं, जिनके खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया है।
फिलहाल ईडी हिरासत में लिए गए मेहमानों से पूछताछ कर रही है और महादेव नेटवर्क से जुड़े तमाम लिंक की कड़ियों को जोड़ने में लगी है। यह कार्रवाई सट्टा नेटवर्क के खिलाफ चल रही अब तक की सबसे चर्चित रेड में से एक मानी जा रही है।