Land Scams : इंदौर | तेजाजीनगर थाने में दर्ज 6.33 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे और रिकॉर्ड में हेराफेरी के केस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव के बाद अब प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई नाना (कुलभूषण) और भरत पटवारी को भी जिला कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। अधिवक्ता जय हार्डिया की ओर से दी गई दलीलों में कहा गया कि आरोप राजनीतिक द्वेष के चलते लगाए गए हैं। कोर्ट ने दोनों को 1-1 लाख की गारंटी और विविध शर्तों के साथ राहत दी है।
क्या है मामला :
- स्थान: उमरीखेड़ा, सर्वे नंबर 1, 2, 3, 4 — कुल भूमि 6.33 एकड़
- आरोप: अवैध कब्जा, धमकी, सरकारी अभिलेखों में जालसाजी
- एफआईआर: तेजाजीनगर थाने में 26 मई 2025 को अपराध क्रमांक 268/2025
- धाराएं: 318(4), 308(5), 329(3), 351(3) और 3(5) के तहत केस दर्ज
किसे मिली जमानत:
- सदाशिव यादव (कांग्रेस जिलाध्यक्ष) — पहले ही जमानत पा चुके
- भरत पटवारी और नाना पटवारी (प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई) — अब कोर्ट से राहत
शासन ने दी थी आपत्ति:
सरकारी पक्ष ने जमानत का विरोध करते हुए बताया कि नाना पटवारी पर 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, भरत पटवारी पर 4 केस दर्ज हैं, आरोपियों ने फरियादी नरेंद्र जैन को धमकी देकर जमीन से बेदखल किया और सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर ज़मीन हड़पने की कोशिश की।
कोर्ट ने क्या कहा: जिला न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा की कोर्ट ने मामले में जमानत मंजूर करते हुए कहा कि आरोपों की जांच आगे जारी रहेगी। आरोपी 15 दिन के भीतर 1-1 लाख की ज़मानत राशि भरें, शर्तों का उल्लंघन न हो