Korba News: जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी को गैस सिलेंडर ब्लास्ट से उड़ाने की खतरनाक साजिश रच डाली। यह दिल दहला देने वाली घटना मुड़ापार हेलीपैड के पास की है।
Korba News: जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ऋषिकेश सिदार ने पहले घर में जमकर तोड़फोड़ की और फिर रसोई गैस सिलेंडर का वाल्व खोल दिया। इसके बाद वह खुद को एक कमरे में बंद कर अंदर से चीख-पुकार करता रहा। करीब दो घंटे तक वह इसी स्थिति में रहा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर दमकल वाहन और मानिकपुर चौकी पुलिस बुलाई गई। आसपास के लोग गैस लीक के चलते बुरी तरह दहशत में आ गए थे, क्योंकि किसी भी वक्त बड़ा धमाका हो सकता था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दरवाजा तोड़ा और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।
फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह खतरनाक कदम उठाया गया। मामले की जांच जारी है।