Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Kondagaon Crime :महिलाओं के अश्लील फोटो वीडियों बनाकर ब्लैकमेलिंग व दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Kondagaon Crime :रामकुमार भारद्वाज/ कोण्डागांव :- जिले की केशकाल थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया जो महिलाओं के अश्लील फोटो वीडियों बनाकर ब्लैमेलिंग व दुष्कर्म करता था. पुलिस ने बताया आरोपी फोटो वीडियो को दिखाकर व वॉयरल करने की धमकी देकर महिलाओं के साथ लगातार दुष्कर्म व पैसे की उगाही करता था। पुलिस ने आरोपी अमान वीरानी को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार न्यायलय पेश किया गया है।

Kondagaon Crime :केशकाल पुलिस ने बताया कि आरोपी केशकाल निवासी अमान वीरानी पीडिता का अश्लील फोटो व विडियो बनाकर वॉयरल करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर व अश्लील फोटो व विडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर डरा धमका कर पैसे की माँग करता था। आरोपी अमान वीरानी पीडिता के अतिरिक्त भी कई लडकियों/महिलाओं से दोस्ती कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उनके अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करता था और फोटो वीडियो को वॉयरल करने की धमकी देकर उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था और पैसे की माँग करता था। लगातार ब्लैकमेलिंग करने, पैसे की उगाही व शारीरिक शोषण से परेशान होकर पीडिता द्वारा कोण्डागॉव पुलिस के समक्ष आरोपी अमान वीरानी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया, पीडिता की रिपोर्ट पर कोण्डागाँव पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 64(1), 64(2) (ड), 308(2). 324(4), 115(2), 351 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Kondagaon Crime :प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वॉय. अक्षय कुमार के निर्देशन में एवं अति०पु०अधी० कौशलेंद्र देव पटेल व पु०अनु०अधि० केशकाल अरूण कुमार नेताम के मार्गदर्शन में कोण्डागाँव पुलिस द्वारा तुरंत आरोपी के सकूनत पर दबिश देकर आरोपी अमान वीरानी पिता मो० इकबाल वीरानी जाति मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी मस्जिद गली वार्ड क0 11 थाना केशकाल जिला कोण्डागाँव को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय केशकाल के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है। प्रकरण में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

Kondagaon Crime :संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी केशकाल ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, सउनि हेमंत देवांगन, सउनि सुमित्रा सेठिया, प्र०आर० 116 ललित नेताम, प्र०आर० 58 संजय बिसेन, म०आर० 3071 सोनल यादव, एवं बतौर सहयोगी थाना प्रभारी कोण्डागाँव टामेश्वर चौहान, साइबर सेल से उनि अमिताभ खाण्डेकर, आर0 744 संतोष कोडोपी, आर० 808 बिज्जू यादव, आर० 743 गिरजू शोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

WhatsApp ला रहा है Quick Recap फीचर, जानें इसके फायदे…..

WhatsApp : अगर आप रोज़ाना WhatsApp पर ढेर सारे...

Cryptocurrency fraud : क्रिप्टोकरंसी के नाम पर 1.34 करोड़ की ठगी….

इंदौर। Cryptocurrency fraud : हाई-टेक ठगी का एक बड़ा...

Related Articles

Popular Categories