जगदलपुर। Jagdalpur News : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कावापाल पंचायत की सरपंच के पति कमलोचन बघेल का शव रविवार सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक चाय दुकान के पास फांसी पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
Jagdalpur News : मृतक की पहचान सरपंच पति कमलोचन बघेल के रूप में हुई है, जो लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय था। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महारानी अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक देर रात तक क्षेत्र में देखा गया था और उसकी किसी से कोई स्पष्ट रंजिश या तनाव की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों में शोक और रहस्य का माहौल है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।