Jabalpur News : जबलपुर :गुरुवार को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 3 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी पटवारी सीमांकन करने बदले रिश्वत मांग रहा था। जानकारी के मुताबिक ग्राम पथरिया तहसील शहपुरा जिला जबलपुर निवासी सोबरन लोधी ने एक लिखित शिकायत एसपी लोकायुक्त को दी थी…जिसमें आवेदक ने बताया कि उसकी पैतृक जमीन का सीमांकन 2 जून को पटवारी आशीष गुप्ता द्वारा किया गया था। उक्त सीमांकन कार्रवाई से आवेदक संतुष्ट नहीं था।
Jabalpur News : लिहाजा दोबारा सीमांकन कार्रवाई के लिए उसने पटवारी आशीष कुमार गुप्ता को आवेदन किया। लेकिन इस बार पटवारी द्वारा 6000 रिश्वत की मांग की जा रही थी लोकायुक्त एसपी द्वारा शिकायत सत्यापन उपरांत आज कंपोजिट शराब दुकान के सामने तीन पत्ती,पुराना बस स्टैंड जबलपुर में रिश्वत राशि 3000/- लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा गया है.