Jabalpur News : देबजीत देब /जबलपुर : जबलपुर के मशहूर उद्योगपति और शुभ मोटर्स के मालिक महेश केमतानी के शोरूम में 98 लाख का गबन हो गया, इतनी भारी भरकम रकम की हेरा फेरी कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने ही की है। शुभ मोटर्स के संचालक महेश केमतानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी कंपनी में काम करने वाले संदीप कुमार मिश्रा, नसीम खान उर्फ मुस्कान और नेहा विश्वकर्मा ने मिलकर आरटीजीएस के फॉर्म में कांट छांट की और बड़ी रकम अपने परिचितों के अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की और बाद में उस रकम का बंदरबांट कर लिया।
Jabalpur News : शुभ मोटर्स के तीन कर्मचारियों ने 98 लाख का यह गबन अप्रैल 2021 से मार्च 2025 के बीच किया है, इसका खुलासा होने के बाद शुभ मोटर्स के संचालक महेश केमतानी ने मदन महल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कंपनी के तीनों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।