Jabalpur News : जबलपुर।भेड़ाघाट के धुआंधार में शनिवार को शराब के नशे में एक युवक द्वारा मौत की छलांग लगाने का मामला सामने आया था। SDERF और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज युवक का शव नर्मदा नदी से बरामद कर लिया है।
Jabalpur News : मृतक की पहचान सुमित यादव के रूप में हुई है, जो शनिवार देर शाम अपने दोस्तों के साथ भेड़ाघाट घूमने गया था। बताया जा रहा है कि सुमित ने तेज बहाव वाले धुआंधार क्षेत्र में अचानक छलांग लगा दी थी।
Jabalpur News : घटना के बाद से ही थाना भेड़ाघाट पुलिस और SDERF टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। दो दिनों की मशक्कत के बाद सोमवार को युवक का शव बरामद कर लिया गया।धुआंधार जैसे जलप्रपात क्षेत्र में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन और नशे की हालत में की गई लापरवाही एक और जान ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।