Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Indore Railway : 500 किमी से अधिक दूरी की ट्रेनों में बढ़ा किराया, लोकल में अब भी राहत…

इंदौर, मध्य प्रदेश : Indore Railway : इंदौर रेलवे ने अपनी किराया प्रणाली में बदलाव की घोषणा की है, जिसके तहत 500 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली ट्रेनों में किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि लोकल ट्रेनों और 500 किलोमीटर तक की दूरी वाली यात्राओं के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम यात्रियों और दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

Indore Railway : जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने दी जानकारी

इंदौर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) खेमराज मीणा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किराए में यह बदलाव प्रणाली को अधिक व्यवस्थित और दूरी आधारित बनाने के लिए किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बढ़ोतरी का उद्देश्य आम यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डालना नहीं है।

मीणा ने बताया कि जिन ट्रेनों की दूरी 500 किलोमीटर या उससे कम है, उनमें किसी भी प्रकार की किराया वृद्धि नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त, लोकल ट्रेनों के किराए में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे छोटे रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को पहले की तरह ही दरों पर यात्रा करने का लाभ मिलेगा।

स्लीपर और AC कोच में मामूली वृद्धि

हालांकि, 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने वाली ट्रेनों में किराया बढ़ाया गया है। यह बढ़ोतरी इस प्रकार है:

  • स्लीपर कोच: एक रुपया एक पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है।
  • थर्ड एसी (3AC) और सेकंड एसी (2AC) कोच: दो रुपए दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है।

रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी सीमित दूरी और वर्ग के लिए है, जिसका उद्देश्य किराया संरचना को अधिक यथार्थपरक बनाना है। साथ ही, इससे रेल संचालन की लागत और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बीच संतुलन भी स्थापित किया जा सकेगा। यह कदम रेलवे की सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

बचेली: जैविक सुगंधित धान की खेती को बढ़ावा, श्री विधि से खेती का नया अभियान

बचेली: दंतेवाड़ा जिले में पारंपरिक खेती को वैज्ञानिक तकनीकों...

Related Articles

Popular Categories