Indore News: मानसून सत्र के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण यातायात समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बरसात के मौसम में किसी भी स्थिति में ट्रैफिक बाधित न हो और शहरवासियों को जाम जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
Indore News: कलेक्टर ने विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग (AB रोड बायपास) पर यातायात की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बायपास पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिसे तत्काल प्राथमिकता के साथ सुधारने की आवश्यकता है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ओवरब्रिज के डायवर्जन मार्ग और सर्विस रोड पर जहां-जहां जरूरत है, वहां जल्द से जल्द मरम्मत और सुधार कार्य कराए जाएं। इससे न केवल यातायात की रफ्तार बहाल होगी, बल्कि बायपास पर अनावश्यक जाम की स्थिति से भी बचा जा सकेगा।
कलेक्टर ने बैठक में यह भी कहा कि बायपास पर भारी वाहनों की अधिकता से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए भारी वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है, जिससे शहर के भीतर यातायात पर अतिरिक्त दबाव न पड़े। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि मानसून के चलते फिलहाल ट्रैफिक चालान नहीं बनाए जाएंगे। इस फैसले का उद्देश्य लोगों को मानसिक राहत देना और ट्रैफिक पुलिस को यातायात संचालन पर अधिक केंद्रित करना है। बैठक में नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।