इंदौर। Indore News : शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है। बीते दो दिनों में कोविड से पीड़ित दो महिलाओं की मौत दर्ज की गई है। मृतकों में एक महिला की उम्र 55 साल और दूसरी की 64 साल बताई गई है। दोनों पहले से कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थीं, जिससे संक्रमण के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई।
Indore News : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस साल इंदौर में अब तक कोरोना के 187 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से कुछ मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि बाकी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है या पहले से बीमारियां हैं, उनके लिए संक्रमण ज्यादा घातक साबित हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और लक्षण नजर आते ही टेस्ट कराने की अपील की है।
कोविड की वापसी को देखते हुए प्रशासन फिर से निगरानी तंत्र को सक्रिय कर रहा है। वहीं, अस्पतालों में कोविड बेड और मेडिकल सुविधाओं की समीक्षा भी शुरू कर दी गई है।