इंदौर। Indore News : शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रक के डीजल टैंक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में दो अन्य ट्रक भी आ गए। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। जैसे ही आग की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली, तुरंत दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं।
Indore News : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में डीजल टैंक के पास अचानक चिंगारी निकलने के बाद आग भड़की और कुछ ही पलों में पूरी गाड़ी लपटों में घिर गई। आग तेजी से फैली और पास खड़े दो और ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और समय रहते किसी बड़े हादसे को टाल दिया।
हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ट्रकों को भारी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग पूरे मामले की पड़ताल में जुटे हैं।