Indore Crime :इंदौर। सराफा थाना पुलिस ने गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 11 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Indore Crime :एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दो युवक संदिग्ध हालत में आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया और तलाशी के दौरान उनके पास से दो बोरियों में भरा हुआ गांजा मिला।फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह गांजा कहां से लाए थे और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। दोनों से पूछताछ जारी है।