Indore Crime : इंदौर :चरित्र शंका में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर ई रिक्शा में शव को छुपा कर अंतिम संस्कार के लिए शमशान लेकर पहुंचा हत्यारा पति सूचना मिलते ही पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव को किया बरामद आरोपी पति को हिरासत में लेकर किया हत्या का मामला दर्ज….
Indore Crime : दरअसल मामला ग्रामीण हातोद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की सूचना मिली थी कि धर्मेंद्र नामक युवक ने अपनी पत्नी की बाहरी में से हत्या की ओर फिर उसके शव को ई-रिक्शा में छुपा कर अंतिम संस्कार के लिए शमशान लेकर पहुंचा सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने संस्कार से पहले मृतिका का पूजा का शव बरामदकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
Indore Crime : पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि l 28 वर्ष पूजा की धारदार हथियार हत्या हुई है। पुलिस की पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि पत्नी पूजा उसे छोड़कर जा रही थी रेलवे स्टेशन पर पूजा को वह समझ बूझकर घर लाया और फिर धारदार हथियार से हत्या कर ई रिक्शा में छुपा कर शमशान अंतिम संस्कार के लिए लेकर पहुंचा चरित्र शंका के चलते आए दिन पति धर्मेंद्र पत्नी पर शक करता था हत्या का कारण चरित्र शंका का ही बताई जा रही है।