Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Indore Crime : 75 लाख की चोरी करने वाला नकबजन गिरोह गिरफ्तार, वारदात की कहानी सुनकर उड़ जाएंगे होश

Indore Crime : इंदौर : इंदौर की राजेंद्र नगर पुलिस ऐसे शातिर नकबजनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो कि थाना श्रेत्र की चार कालोनी में चोरी कर 75 लाख रुपए के सोने चांदी की ज्वेलरी , पुराने सिक्के , राड़ो घड़ी सहित नगदी लेकर फरार हो गए थे बहरहाल पुलिस ने चार नकबजनों को गिरफ्तार कर अन्य चोरी की घटना के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है

Indore Crime : दरअसल इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की कॉलोनी में रहने वाले लोग पिछले कई दिनों से चोरी से खासे परेशान हो रहे थे जिसमें राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की चार कालोनियों को चोरों ने निशाना बनाते हुए 75 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात , 80 साल पुराने दुर्लभ सिक्के , एक टू व्हीलर , एक फोर व्हीलर , दो मोबाइल सहित नगदी चोरी कर फरार हो गए थे वही पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक फोर व्हीलर वाहन को देखा जो कई दिनों से थाना क्षेत्र में मकानों की रेकी कर रही थी।

Indore Crime : कार की घेराबंदी की गई परन्तु कार पुलिस को देखकर भाग गई जिसका 05 किलोमीटर तक पीछकर अहीरखेडी, द्वारकापुरी के पास मैन रोड पर पुलिस वाहन चोरों की कार के आगे अडाकर रोका गया कार में सवार संदेही नकबजनों को हिरासत में लेकर कार की सर्चिग कर, नकबजनों से कडाई से पूछताछ की गई तो चोर गैंग ने थाना क्षेत्र में चोरी करना कुबूल किया ।

Indore Crime : पुलिस ने गैंग से 75 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात , 80 साल पुराने दुर्लभ सिक्के , चोरी के वाहन सहित नगदी बरामद कर अन्य चोरी की घटना के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है बहरहाल सोचने वाली बात यह है कि थाना क्षेत्र में चोर गैंग लंबे समय से सक्रिय थी मगर पुलिस को कोई सूचना नहीं थी कही ना कही पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है।

 

READ MORE: mohsin khan case : मोहसिन खान की दरिंदगी का खुलासा, शूटिंग-ट्रेनिंग के नाम पर गंदा खेल, अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक चैट्स मिले

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

क्या आप भी कार में पीते हैं सिगरेट, तो ये खबर आपके लिए….

नई दिल्ली। अगर आप कार में बैठकर या गाड़ी...

Raipur AIIMS : खिलौना बना जानलेवा! पिन निगलने वाले बच्चे की मुश्किल से बची जान…

रायपुर। Raipur AIIMS : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)...

Related Articles

Popular Categories