ILLEGAL Dumping : रायगढ़| एनटीपीसी लारा से निकलने वाली फ्लाई ऐश को अवैध रूप से रायगढ़ जिले के ग्राम कलमी में डंप करने की कोशिश पर पर्यावरण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में कुल 6 गाड़ियों को मौके से पकड़ा गया है और ₹4.05 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=xnIrzQ6Mgx0शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई
जिला पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू ने जानकारी दी कि जिंदल उद्योग की ओर से शिकायत की गई थी कि कुछ ट्रांसपोर्टर्स उनकी निजी जमीन पर अवैध रूप से फ्लाई ऐश डालने की तैयारी में हैं। शिकायत के बाद विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सुबह करीब 10 बजे 6 गाड़ियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। ये गाड़ियां भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़क परियोजना के लिए फ्लाई ऐश लेकर जा रही थीं। लेकिन तय डंपिंग स्थान रायपुर की बजाय उसे रायगढ़ के ग्राम कलमी में उतारा जा रहा था।
Read More : BIG NEWS : उज्जैन में खाप पंचायत जैसा फरमान-पुजारी परिवार का सामाजिक बहिष्कार, बच्चों को स्कूल से निकाला, पूजा और मजदूरी तक पर पाबंदी
एनटीपीसी लारा पर जुर्माना
पर्यावरण विभाग ने मामले में एनटीपीसी पारा (लारा) पर ₹4 लाख 5 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही पकड़ी गई सभी गाड़ियों को वापस एनटीपीसी भेजने का आदेश दिया गया।
अधिकारी अंकुर साहू ने बताया,
“फ्लाई ऐश को नियमानुसार सही जगह पर न भेजने और बिना अनुमति निजी भूमि पर डंपिंग की कोशिश एनवायरमेंट रूल्स का उल्लंघन है। इसलिए नियम के तहत कार्रवाई की गई है।”
Read More : Sehore News : सहकारिता समिति कर्मचारियों ने उठाई मांगों की आवाज, भोपाल में उग्र आंदोलन की चेतावनी
जीपीएस छेड़छाड़ कर रहे थे ट्रांसपोर्टर
जांच में यह भी सामने आया कि कुछ ट्रांसपोर्टर्स ने भाड़ा बचाने के लिए चालाकी से गाड़ियों के जीपीएस ट्रैकर एक ही वाहन में फिट कर दिए थे ताकि अन्य गाड़ियों की लोकेशन फर्जी तरीके से मॉनिटरिंग सिस्टम में सही दिखे। लेकिन जब जिंदल की तरफ से शिकायत आई तो यह चालाकी भी पकड़ में आ गई।
किन गाड़ियों पर कार्रवाई हुई?
पर्यावरण विभाग ने जिन गाड़ियों को पकड़कर कार्रवाई की, उनकी नंबर प्लेट्स हैं:
- CG 13 AU 2301
- CG 13 BD 0909
- CG 13 AW 1384
- CG 13 AV 2302
- CG 13 AW 1386
- CG 13 AU 2299
इन सभी ट्रकों को ग्राम कलमी के पास फ्लाई ऐश डंपिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
क्या है फ्लाई ऐश और क्यों है ये संवेदनशील मामला?
फ्लाई ऐश थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाला राख जैसी राख होता है जो पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है अगर इसे गलत तरीके से निपटाया जाए।
अवैध डंपिंग से मिट्टी, जल और वायु प्रदूषण का खतरा रहता है। इसलिए सरकार ने इसके लिए सख्त नियम तय कर रखे हैं।