Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Hera Pheri 3 : Hera Pheri 3 से Paresh Rawal के बाहर होने की खबर ने फैंस को चौंकाया, वकील ने अब अक्षय कुमार पर लगाये 2 गंभीर आरोप

Hera Pheri 3 : Hera Pheri 3 को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। खबर है कि परेश रावल ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया है, जिसके बाद अक्षय कुमार की टीम ने उन्हें 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है। अक्षय की कानूनी टीम का आरोप है कि परेश रावल ने बिना किसी सूचना के फिल्म छोड़ दी, जिससे उन्हें आर्थिक और व्यावसायिक नुकसान हुआ।

Hera Pheri 3 : परेश रावल के वकीलों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परेश रावल के पास फिल्म छोड़ने के वाजिब कारण थे। उनका कहना है कि अक्षय की टीम ने न तो स्क्रिप्ट दी और न ही कोई विस्तृत शूटिंग शेड्यूल या कानूनी कॉन्ट्रैक्ट शेयर किया। मार्च में परेश रावल ने सिर्फ एक टर्म शीट साइन की थी, जिसमें फिल्म से जुड़ी प्राथमिक सहमति थी। यह सहमति उन्होंने अक्षय पर विश्वास करके दी थी। अप्रैल में परेश रावल ने फिल्म का एक प्रोमो भी शूट किया था, लेकिन स्क्रिप्ट और शेड्यूल न मिलने के चलते उन्होंने प्रोजेक्ट से हटने का फैसला लिया।

Hera Pheri 3 : एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने परेश रावल के अलावा सुनील शेट्टी और प्रियदर्शन को भी कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वे फिल्म से जुड़ी कोई प्रोमोशनल एक्टिविटी न करें, क्योंकि फिल्म के अधिकार निर्माता साजिद नाडियाडवाला के पास हैं।

Hera Pheri 3 : अक्षय की वकील पूजा टिडके ने बताया कि परेश रावल को प्रोमो शूट के लिए 11 लाख रुपये का भुगतान किया गया था और उन्होंने फिल्म का करीब साढ़े तीन मिनट का प्रोमो भी शूट किया था। लेकिन अचानक परेश रावल की ओर से नोटिस आया कि वे फिल्म से हट रहे हैं, जो टीम के लिए हैरान करने वाला था।

Hera Pheri 3 : परेश रावल की टीम ने कहा कि उन्होंने न सिर्फ 11 लाख रुपये लौटाए, बल्कि उस पर 15% ब्याज भी वापस कर दिया है। परेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके वकील अमित नाइक ने पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी है और सारी बातें पढ़ने के बाद सच सामने आ जाएगा।

Hera Pheri 3 : इसके अलावा, Bollywood Hungama की रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल की फीस 15 करोड़ रुपये तय हुई थी, जिसमें से 14.89 करोड़ रुपये उन्हें फिल्म रिलीज होने के एक महीने बाद मिलने थे। लेकिन चूंकि फिल्म 2026 या 2027 में रिलीज होने की संभावना है, परेश रावल को इतनी लंबी प्रतीक्षा मंजूर नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने फिल्म से अलग होने का फैसला किया।

 

READ MORE: RAIPUR CITY NEWS : रायपुर के स्पा सेंटरों पर एक साथ पुलिस का छापा, कई संचालक हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री जब्त

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Related Articles

Popular Categories