Gwalior nurse harassment : भूपेन्द्र भदौरिया/ग्वालियर : ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल ज्यारोग्य चिकित्सालय समूह में एक नर्सिंग ऑफिसर ने दो सीनियर डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसे धमकाया गया और कोलकाता जैसी बलात्कार की घटना दोहराने की धमकी दी गई। इस मामले में कंपू थाना पुलिस ने दोनों डॉक्टरों के खिलाफ छेड़छाड़ और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी डॉक्टरों में एचओडी नेफ्रोलॉजी डॉ. शिवम यादव और सुपर स्पेशलिटी सुपरिटेंडेंट डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता के नाम शामिल हैं।
Gwalior nurse harassment : घटना 28 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की बताई जा रही है। पीड़िता नर्सिंग ऑफिसर ऑफिशियल काम से डॉ. शिवम यादव के चेंबर में गई थी। उसी दौरान आरोपी डॉक्टर ने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़ लिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानजनक बातें कहीं।
पीड़िता का आरोप है कि डॉ. शिवम यादव ने धमकी दी कि यदि उसने उसकी और डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता की बात नहीं मानी तो उसे परेशान किया जाएगा। आरोपी ने कहा — “तुम्हें नौकरी करनी है तो कंप्रोमाइज करना पड़ेगा, नहीं तो ऐसी जगह फंसा देंगे जहां नौकरी करना मुश्किल हो जाएगा। तुम जहां चाहो शिकायत कर दो, तुम्हारे जैसे लोगों की कोई नहीं सुनेगा।”
Gwalior nurse harassment : पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने यह भी कहा कि “तुम डॉक्टर गिरजा शंकर को खुश रखो, वही तुम्हारे सुपरिटेंडेंट हैं।” जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने फिर से उसका हाथ पकड़ लिया और धमकी दी कि “कहीं ऐसा न हो कि तुम्हारा नाम भी कोलकाता जैसी घटना में अखबारों में आ जाए।”
Read More : Gwalior News : तानिया मित्तल का पुराना पोटाश गन वीडियो वायरल, पुलिस ने जांच के दिए आदेश
घटना के बाद पीड़िता ने पूरी बात अपने माता-पिता को बताई और फिर कंपू थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों डॉक्टरों के खिलाफ छेड़छाड़ और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                