Gwalior News : ग्वालियर/ भूपेन्द्र भदौरिया : ग्वालियर में एक चोर को चोरी करते रंगे हाथों लोगों ने पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर मारपीट कर दी। लोगों ने चोर को चोरी करते पहले उसका वीडियो बनाया। फिर रंगे हाथों पकड़ा लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर एक उसके पास अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला हैं। जिसकी सूचना लोगो ने पुलिस को दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
Gwalior News :दरअसल ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासिपुरा निवासी राकेश कुशवाह के घर के बाहर रखी ऑटो और ई रिक्शा में कल देर रात एक चोर चोरी करने के इरादे से पहुंचा था चाहा ई रिक्शा की बैटरी और ऑटो में उसे समान खोलकर चुराने लगा आवाज को सुन राकेश के पड़ोसी निश्चल पांडे अपने घर की छत पर पहुंचे तो देखा कि चोर ई रिक्शा से बैटरी चुरा रहा है। उसे देख निश्चल ने पहले उसका चोरी करते वीडियो बनाया फिर उसके बाद आस राकेश को फोन कर सभी को इकट्ठा कर लिया और फिर चोर को धर दबोच लिया और चोर की जमकर मारपीट की जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस मिले।
Gwalior News : जिसको अपने कब्जे में देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को अपने कब्जे में ले लिया और उसके पास से पिस्टल और कारतूस जप्त कर लिए। चोर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल अहिरवार निवासी गुना का बताया। जिसकी बाद पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची और अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने चोर के खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।