Gwalior News: देश के ऐतिहासिक धरोहरों में शुमार ग्वालियर किला, जहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक इतिहास को करीब से देखने आते हैं, अब बदमाशों के आतंक का गवाह बन गया है। शनिवार को किले परिसर में दिनदहाड़े दो युवकों के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक ने अपने साथी पर पिस्टल तान दी और गोली चलाने की कोशिश की।
Gwalior News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक नशे की हालत में थे और आपस में बहस कर रहे थे। देखते ही देखते बहस ने हिंसक रूप ले लिया। उनमें से एक युवक ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और साथी की ओर निशाना साधा। जान बचाने के लिए दूसरा युवक दीवार से छलांग लगाकर नीचे कूद गया।
इस खौफनाक दृश्य को देख वहां मौजूद सैलानियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन जैसे ही बदमाश ने पिस्टल हवा में लहराई, लोग डर के मारे जान बचाकर वहां से भागने लगे। घटना के बाद दोनों युवक मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। गौरतलब है कि ग्वालियर किला एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। इस तरह की घटनाएं पर्यटन की छवि पर भी गहरा असर डालती हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।