Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Gwalior News: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा पहुंचीं ग्वालियर, किया ये बड़ा ऐलान

Gwalior News:ग्वालियर /भूपेन्द्र भदौरिया : प्रयागराज महाकुंभ में वायरल गर्ल के नाम से मशहूर हुई इंदौर की मोनालिसा ग्वालियर चंबल की धरती पर पहुंची.. जहां उनका पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया गया…मोनालिसा ने कहां कि.. कोई भी गरीब बच्चा बिना शिक्षा के नहीं रहे.. स्कूल बनवाकर बच्चों को दी जाएगी शिक्षा..महाकाल ने हमें एक बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है हम उनके आभारी हैं..

Gwalior News:ग्वालियर चंबल के लोग बहुत अच्छे हैं यहां सम्मान मिला है..पसंदीदा हीरो हीरोइन को लेकर बोली मोनालिसा टाइगर श्रॉफ और सोनाक्षी सिन्हा मनपसंद कलाकार हैं..महाकुंभ के बाद लोगों का रवैया बदला है..माल बेचने का काम हमारा पूरा परिवार करता है ..मौका मिलेगा तो वह काम जारी रहेगा..हम इस समय द डायरी मणिपुर पिक्चर में काम कर रहे हैं.

Gwalior News: कई पिक्चरों से ऑफर आ रहे हैं..इस दौरान उनके माता-पिता भी मौजूद थे जो अपनी बेटी का सम्मान देखकर पहले नहीं समा रहे थे उनका कहना है कि.. बेटी की बदौलत हमें यह मौका मिला है.. कि हमें बड़े लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है.. इसी तरह से लोगों का प्यार आशीर्वाद के रूप में मिलता रहे.. और हमारी बेटी आगे बढ़ती रहे.. हमें बहुत खुशी है..

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Related Articles

Popular Categories