Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Gwalior News : हॉस्पिटल निरीक्षण पर पहुंचे मंत्री तुलसीराम सिलावट, मरीजों से जमीन पर बैठकर की बात, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

Gwalior News : ग्वालियर। राज्य के जल संसाधन मंत्री और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 1000 बिस्तरों वाले अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री सिलावट जमीन पर बैठकर मरीजों से सीधे संवाद करते नजर आए और स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति को समझा।

Gwalior News : निरीक्षण के दौरान एक मरीज को स्टेचर न मिलने की शिकायत पर मंत्री सिलावट ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने खुद व्हीलचेयर की व्यवस्था करवाई और मरीज को डॉक्टर के पास पहुंचाया।

Gwalior News : निरीक्षण में सामने आईं कई खामियों पर मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षक को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाला हर मरीज सम्मान और बेहतर इलाज का हकदार है, और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories